BaBa Ji

Sunday 27 August 2017

How to Start a Blog/Website (Hindi)

ब्लॉग का उद्देश्य : Objective of Your Blog

Blog या Website बनाने से पहले यह निर्धारित कर लेना चाहिए कि मैं यह ब्लॉग क्यों बना रहा हूँ व इस ब्लॉग का क्या लक्ष्य है|
उदाहरण के लिए happyhindi.com का उद्देश्य हिंदी के एक ऐसे मंच का निर्माण करना है जिस पर प्रेरणादायक, उपयोगी एंव जीवन को बेहतर बनाने सम्बन्धी लेख व जानकारी उपलब्ध हो सके|
अगर कोई अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनाना चाहता है तो उसका उद्देश्य यह हो सकता है कि उसके व्यवसाय की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे या फिर वह अपनी वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आर्डर लेना शुरू कर सकता है|
कई लोग ब्लॉग केवल शौकिया तौर पर अपने विचारों को लोगों तक पहुँचाने के लिए करते है| लेकिन जो लोग ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है उनका उद्देश्य लोगों की समस्याएँ सुलझाने एंव उपयोगी जानकारी share करने के साथ साथ अपने ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाना होता है|
ऐसे कई Indian Bloggers है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर Blogging में अपना करियर बनाया है और वो आज अपने Blogs के माध्यम से हजारों लोगों की मदद करने के साथ साथ हर महीने लाखों रूपये कमा रहे है|
Read: Top Bloggers in India & Their Earnings in Hindi

विषय : Blogging Niche For Online Money  

आप किसी भी क्षेत्र में तब तक सफल नहीं हो सकते जब तक कि आपका उस क्षेत्र में Interest न हो| इसी तरह आपको Blog उसी Topic पर बनाना चाहिए जिसमें आपकी रूची हो अन्यथा आप जल्दी ही हार मान लेंगे|
ब्लॉग एक फलदार पेड़ की तरह है जो लगाने के 1-2 वर्ष बाद में ही फल देता है इसलिए अगर आपका ब्लॉग टॉपिक ऐसा जिसमें आपकी रूची नहीं है, तो आप ज्यादा दिन तक ब्लॉग नहीं लिख पाएँगे और आपका यह पेड़ जल्दी ही सूख जाएगा|
जैसे मुझे प्रेरणादायक लेख, कहानियांबिज़नेस और स्टार्टअप, इन्वेस्टमेंट, मनी आदि टॉपिक पसंद है इसलिए मैंने अपना ब्लॉग इसी टॉपिक पर बनाया है| इसी तरह Technology, Motivation, Health, Finance, Entrepreneurship, Blogging Guide, Sports या फिर किसी अन्य विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते है|

 भाषा : Language of Blog

आप किसी भी भाषा में अपना ब्लॉग बना सकते है बशर्ते उस भाषा का टाइपिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो| अपना ब्लॉग उसी भाषा में बनाएं जिसमें आपकी पकड़ हो| अगर आप हिंदी या अन्य भारतीय भाषा में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप मेरा पिछला लेख “हिंदी एंव अन्य भाषाओँ में कैसे टाइप करें – How to Type in Hindi and other Indian Languages” पढ़कर हिंदी एंव अन्य भारतीय भाषाओँ में टाइपिंग के बारे में जानकारी जुटा सकते है|
अगर हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको हिंदी के साथ साथ कुछ अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग करना चाहिए क्योंकि लोगों को आपके ब्लॉग तक पहुँचाने का सबसे बड़ा साधन “Search Engine” जैसे Google, Yahoo आदि होते है और 90% लोग हिंदी लेखों को पढने के लिए भी अंग्रेजी में ही सर्च करते है| उदाहरण के लिए ज्यादातर लोग हिंदी में प्रेरणादायक सुविचार पढ़ने के लिए Google में “प्रेरणादायक सुविचार” की जगह “Motivational Quotes in Hindi” सर्च करते है|

Blogging Platform : Free Hosted Blog Vs Self Hosted Blog

आप दो तरह से ब्लॉग बना सकते है| अगर आप केवल शौकिया तौर पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप Free Blogging Platform जैसे Blogger, Tumbler, Weebly, WordPress.com पर अपना ब्लॉग बना सकते है और इसके लिए आपको एक रूपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है|
लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाने एंव ब्लॉग से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको कुछ पैसे खर्च करके खुद का “Self Hosted Blog” बनाना चाहिए| Self Hosted Blog मैं हम अपने अनुसार अपने ब्लॉग का पता (Domain Name) चुन सकते है जैसे इस ब्लॉग का पता है –www.happyhindi.com और इसमें Free Hosting के मुकाबले कई तरह की अन्य सुविधाएँ एंव विकल्प भी होते है|
Free Blogging Platform की सबसे बड़ी कमी यह है कि इस पर हमारा पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रहता तथा ब्लॉग का पता भी कुछ इस तरह होता है – www.happyhindi.blogspot.in जिसमें Free Blogging Platform का नाम भी शामिल होता है जिससे लोगों को ब्लॉग का नाम याद नहीं रहता|
Free Blogging Platform में ब्लॉग बनाने की एक कमी यह भी होती है कि इसमें हम अपने ब्लॉग को जैसा चाहें वैसा नहीं बना सकते क्योंकि Free Blogging Sites पर ज्यादा Templates  एंव Themes के विकल्प नहीं होते|
ज्यादातर free Blogging Sites (Blogger को छोड़कर) विज्ञापन लगाने की सुविधा नहीं देती| Blogspot या Blogger पर भी Google Adsense के विज्ञापन ही लगाये जा सकते है|
सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि शुरुआत में Blogger पर अपना ब्लॉग बनाया जाए और उसके बाद जब आपका ब्लॉग popular हो जाए तब आप अपना खुद का Domain (Web Address) खरीद कर अपने Free Blog को “Self Hosted Blog” में Convert कर सकते है|

Domain Name and Web Hosting

अगर आप Free Blog बनाना चाहते है तो आप www.blogger.com पर जाकर 5 मिनट में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है|
लेकिन अगर आप Self Hosted Blog बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Godaddy या Bluehost  जैसी Web Hosting Company से Domain Name एंव WordPress Hosting Plan खरीदना होगा| Domain Name आपके ब्लॉग का पता होता है इसलिए इसे ध्यानपूर्वक चुनना चाहिए| डोमेन नाम छोटा, याद रखने लायक एंव आपके ब्लॉग टॉपिक के अनुसार होना चाहिए|
(आप डोमेन नाम कहीं से भी खरीद सकते है लेकिन वेबहोस्टिंग आपको अच्छी कंपनी से ही लेनी चाहिए और मेरे हिसाब से होस्टगैटर या ब्लूहोस्ट (Bluehost) सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है|)

उदाहरण के लिए अगर आप Sports का ब्लॉग बनाना चाहते है और अगर आपके डोमेन में Sports या Games शब्द होगा तो आपका ब्लॉग जल्दी सफल होगा क्योंकि लोग सर्च इंजन में Sports या Games ज्यादा सर्च करते है| अगर आपके ब्लॉग के नाम में “Sports” है और अगर कोई व्यक्ति Sports से related कुछ सर्च करता है तो आपके ब्लॉग के Search Result में पहले page पर आने के ज्यादा Chances होंगे|
डोमेन और होस्टिंग खरीदने के बाद आप Hosting Company द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को अपनाकर अपने ब्लॉग को WordPress में Set कर सकते है| WordPress, ब्लॉग या वेबसाइट बनाने एंव उसे Maintain करने का एक सॉफ्टवेयर या प्लेटफार्म है जो ब्लॉग्गिंग को आसान बनाता है ताकि आपको प्रोग्रामिंग एंव कोडिंग सीखने की जरूरत न पड़े|
डोमेन एंव होस्टिंग खरीदने से पहले ब्लॉग की जरूरतों, होस्टिंग कंपनी एंव विभिन्न विकल्पों के बारे में जान लेना चाहिए|
ब्लॉग Set Up करने के बाद आप User Name और Password के द्वारा अपने ब्लॉग में लॉग इन कर सकते है और ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है|

नया, अलग एंव शानदार लिखिए : Quality Content

ब्लॉग्गिंग में सबसे महत्वपूर्ण Content (लेख) होता है| विजिटर आपके ब्लॉग पर तभी आते है जब आपके ब्लॉग पर आकर उन्हें कुछ अच्छा लगता है| इसीलिए अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होना है तो आप शानदार लेख लिखने होंगे जो लोगों की समस्याएँ हल कर सके|
Blog Content की Quality ही सबसे महत्वपूर्ण है और इसे Search Engine भी जानते है इसलिए सर्च इंजन में सबसे पहले वही ब्लॉग या वेबसाइट आती है जिस पर गुणवतापूर्ण लेख होते है|
किसी अन्य ब्लॉग से लेख कॉपी करना blogging में असफल होने की पहली सीढी है क्योंकि अगर आप अपने ब्लॉग पर एक भी ऐसा लेख प्रकाशित करते है जो किसी और ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है तो सर्च इंजन आपके पूरे ब्लॉग की पेज रैंक घटा देते है और आपका ब्लॉग Search Result में पिछड़ जाता है|   

SEO – Search Engine Optimization

SEO का मतलब, अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Search Engine Friendly बनाने से है ताकि आपका ब्लॉग Search Result में पहले Page पर आ सके| किसी भी वेबसाइट की सफलता, उस वेबसाइट या ब्लॉग के Visitor (पाठकों) की संख्या पर निर्भर करती है और Visitors को आपके ब्लॉग तक पहुँचाने का सबसे बड़ा साधन सर्च इंजन जैसे GOOGLE, YAHOO आदि होते है| इसलिए Blogging में SEO का महत्वपूर्ण स्थान है| आपको लगातार SEO Techniques के बारे में पढ़ते रहना चाहिए एंव अपने ब्लॉग को SEO के द्वारा Search Engine Friendly बनाना चाहिए| SEO से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए, इस लेखों को पढ़ें:

Social Sharing

अपने ब्लॉग एंव ब्लॉग लेखों को विभिन्न सोशल साइट्स जैसे Facebook, Twitter, Whatsapp आदि पर Share करते रहना चाहिए ताकि आपके मित्रों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चल सके और आपके विजिटर बढ़ सकें|
ब्लॉग शुरू करने के बाद सबसे पहले अपने ब्लॉग का एक फेसबुक पेज बनाएं और उस फेसबुक पेज को अपने ब्लॉग से जोड़े| जब भी आप कोई भी नया लेख लिखेंगे तब वह लेख स्वत: ही फेसबुक पेज पर Share हो जाएगा और जिसने भी आपका फेसबुक पेज लाइक किया है उनके पास पहुँच जाएगा| अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें – SMO in Hindi – Facebook Likes कैसे बढ़ाएं 

Make Money From Blogging

जब आपका ब्लॉग popular हो जाए तब आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर इससे कमाई भी कर सकते है| आपके ब्लॉग की कमाई आपके ब्लॉग पर आने वाले Visitors की संख्या पर निर्भर करती है| जब आपके ब्लॉग को बनाए हुए छ: महीने का समय हो जाए और आपके कम से कम दिन में 100 Page Views होने लग जाए तो आप Google Adsense में अकाउंट बना सकते है|  गूगल एडसेंस कमाई का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन गूगल एडसेंस से अप्रूवल बहुत मुश्किल से मिलता है| इसलिए गूगल एडसेंस  में apply करने से पहले Internet पर गूगल एडसेंस की Policy और Guidelines के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए अन्यथा अकाउंट अप्रूवल मिलना बहुत मुश्किल होगा| अधिक जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ सकते हैं: 

Best Quotes Of Entrepreneur Bill Gates – बिल गेट्स के अनमोल वचन

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको सफल लोगों के प्रेरणादायक कथन पढ़ते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन होती है। सकारात्मक ऊर्जा से हमारा दिमाग भी सकारात्मक सोचता है और यही सकारात्मक सोच, हमारी आदतों को भी अच्छा बना देता है। अच्छी आदतों से हम अच्छे कार्य करते हैं और ये अच्छे कार्य हमें सफलता की और ले जाते हैं।
दुनिया में, शायद हो कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो बिल गेट्स को नहीं जानता होगा। बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है। आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। वे अक्सर लोगों को अपने जीवन के अनुभवों से सीख देते हैं। तो आइये जाते हैं बिल गेट्स के कुछ सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Best Inspirational Quotes of Bill Gates


Quote 1: Don’t Compare Yourself with others

bill gates quotes
आप अपनी तुलना किसी और से कभी मत कीजिये। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप खुद की बेइज्जती करते है|

Quote 2: Concentration

आपमें चाहे कितनी भी योग्यता क्यों न हो, एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।

Quote 3: Dissatisfaction

असंतुष्ट होने से आप, सीखने की तरफ अग्रसर होते हैं।

Quote 4: Failures

सफलता मिलने के बाद खुशियाँ मनाना अच्छी बात है, लेकिन असफलताओं और गलतियों से सीखना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।

Quote 5: Poverty

अगर आप गरीब घर में जन्मे हैं तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीबी से मरते हैं, तो यह आपकी ही गलती है।

Quote 6: Think Different

मैं हमेशा किसी कठिन काम को करने के लिए, किसी आलसी इन्सान को चुनुँगा, क्योंकि वह आलसी इन्सान उस कठिन काम को पूरा करने के लिए कोई आसान तरीका ढूंढ निकालेगा।

Quote 7: Leadership

असली लीडर वही होते हैं, जो दूसरो को सशक्त (मजबूत) बनाते हैं।

Quote 8: Try Your Best

यदि  आप  कुछ अच्छा  बना  नहीं  सकते, तो  कम  से  कम  ऐसा  करिए  कि  वह अच्छा  दिखे।

 Quote 9: Success

सफलता एक घटिया शिक्षक है, यह लोगों में ऐसी सोच विकसित कर देती है कि वह कभी असफल नहीं हो सकते।

Quote 10: Competitors

चाहे वो गूगल हो, एप्पल हो या कोई और| ये हमारे बेहतरीन प्रतिस्पर्धी ही जो हमें, हमेशा हमें चौकन्ना रखते हैं।

Quote 11: Risk

आपको बड़ी विजय (जीत) प्राप्त करने के लिए, कभी कभी बहुत बड़ी जोखिम लेनी पड़ती है|

Quote 12: Partnership

हमारी सफलताएँ शुरू से ही पार्टनरशिप पर निर्भर रहीं है |

Quote 13: Everyone Needs A Coach

हर व्यक्ति को एक कोच की जरुरत होती है चाहे वह एक बास्केटबाल का खिलाडी हो या एक ताश का खिलाडी|

Quote 14: Legacy 

विरासत एक बहुत बेकार चीज है, मुझे विरासत की जरुरत नहीं

Quote 15: Marketing

मुझें पूरा विश्वास है कि अगर आप लोगो को समस्याएं दिखाओंगे और उनका हल सुझाओगे तो, लोग उसको अपनाने के जरूर लिए आकर्षित होंगे।

Quote 16: Hope

उम्मीद सत्य का एक रूप है, यदि लोग ऐसा विश्वास करते है तो यह सच है।

Quote 17: Teacher and Boss

अगर आपको लगता है की आपके शिक्षक खडूस है, तो आप उस पल का इंतजार कीजिये जब आपको आपके बॉस मिलेंगे|

Quote 18: Change

लोग हमेशा “बदलाव” से डरते है, जब बिजली का अविष्कार हुआ था तब भी डरे थे

संघर्ष ही जीवन है – Never Give Up

संघर्ष ही जीवन है  – Never Give Up

जीवन में सफलता उसी को मिलती है जिसने मुसीबतों का सामना किया हैं| भगवान श्री कृष्ण ने भी गीता में कहा है –
“जीवन एक संघर्ष है एंव इसका सामना प्रत्येक व्यक्ति को करना होता हैं|”
मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है|
अंग्रेजी में एक कहावत है –
“एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता” – “A smooth sea never made a skillful mariner”.
कोई भी एक ऐसा सफल व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसने सफलता से पहले असफलता एंव मुसीबतों का सामना न किया हो|

कहानी – तितली का संघर्ष :-  Motivational Hindi Story of Butterfly

एक बार एक लड़के ने पेड़ के पास एक तितली के खोल को देखा| उसने देखा कि तितली खोल से बाहर निकलने के लिए बार बार संघर्ष कर रही थी| उस लड़के को तितली पर दया आ गयी और उसने तितली की मदद करने की कोशिश की| उस लड़के ने खोल को तोड़ दिया और तितली को बाहर निकाल दिया| लेकिन कुछ ही देर में तितली मर गयी|
butterfly story
लड़के को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह तितली कैसे मर गयी और उसने सारी बात अपनी माँ को बताई| माँ ने उसे कहा – “संघर्ष ही प्रकृति का नियम है और खोल से बाहर आने के लिए तितली को जो संघर्ष करना पड़ता है उससे उसके पंखों और शरीर को मजबूती मिलती है| तुमने तितली की मदद करके उसे संघर्ष करने का मौका नहीं दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी”|

 

कहानी – जिराफ का संघर्ष – Inspirational Hindi Story of Giraffe

जिराफ का बच्चा जब जन्म लेता है तो वह माँ के गर्भ से 10 फीट की ऊंचाई से पीठ के बल गिरता है। गिरने के बाद उसमें उठकर खड़े होने की शक्ति नहीं होती|
जब जिराफ का बच्चा खड़ा नहीं होता तो उसकी माँ उसे बार-बार जोर-जोर से लातें मारती है और वह बच्चा तब तक यह लातें खता रहता है जब तक कि वह उठकर खड़ा नहीं हो जाता| और कुछ देर बाद वह बच्चा डगमगाते हुए उठ कर खड़ा हो जाता है|
अगर जिराफ़ के बच्चे को अपनी माँ से यह लाते खाने को न मिले तो वह खड़े होने से पहले ही शेर या अन्य शिकारी जानवर के पेट में पहुँच जाए|
तितली और जिराफ की तरह हर प्राणी को संघर्षों का सामना करना पड़ता है| प्रकृति का यही नियम हैं और जो व्यक्ति इस नियम को समझ जाता है वह सफल हो जाता है|
सफलता की हर कहानी एक असफलता की कहानी भी है| जो व्यक्ति असफलता को चुनौती समझकर स्वीकार करता है वह असफलता को हरा देता है और जो व्यक्ति असफलता से डर जाता है वह कुछ नहीं कर पाता|

Never Give Up – कभी हार मत मानो


बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

“अधिकतर लोग ठीक उसी समय हार मान लेते है, जब सफलता उन्हें मिलने वाली होती है| विजय रेखा बस एक कदम दूर होती है, तभी वे कोशिश करना बंद कर देते है| वे खेल के मैदान से अंतिम मिनट में हट जाते है, जबकि उस समय जीत का निशान उनसे केवल एक फुट के फासले पर होता है|”                                                                                                                                               —— एच रोस पेरोट

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ……………

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्ही चीटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों मे साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिन्धु मे गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोंती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो .
जब तक ना सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम.
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
—  हरिवंश राय बच्चन – Harivansh Rai Bachchan

Advertising

Featured post

Mrityunjay Singh: India's Youngest CEO biography in Hindi - Founder VihanApp ,VGM Lite

आज हम आपको मिलवायेंगे दुनिया के YOUNGEST CEO से। CEO (Chief Executive Officer) यानि किसी company का सबसे प्रमुख अधिकारी, कहने की बात नही...

Shoping , Boooking , Recharge

VGM News